झारखण्ड धनबाद

सात सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा(खबर आजतक):- सात सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष श्री उमेश गोस्वामी ने जिला में चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार घूसखोरी के खिलाफ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से उपायुक्त धनबाद को ज्ञापन दिया और मांग किया कि जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड स्तर में चल रहे अबुआ आवास में भ्रष्टाचार, फुटपाथ दुकानदारों को रोड से हटाने के नाम पर बराबर परेशान करना, दाखिल खारिज और पंजी – 2 में नाम चढ़ाने के नाम पर घूसखोरी बंद करने तथा निरसा बाजार से सटा हुआ एकमात्र थापर नगर स्टेशन है उसे स्टेशन पर जाने वाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में है

उसे बनाने सहित कई मांगों को लेकर धरना दिया ! धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने की ! वहीं अपने संबोधन में उमेश गोस्वामी ने कहा कि आज पूरे धनबाद जिला में भ्रष्टाचार विकराल रूप धारण कर चुका है राज्य की झारखंड सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के कोई भी अधिकारी आम जनता के हित में कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर रहे है सभी योजना में सिर्फ भ्रष्टाचार चल रहा है इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी चरणबद्ध तरीके से प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करेगी वही इस कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र महतो ने किया !

मुख्य रूप से इस धरना में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह, जामताड़ा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ,रोहित कुमार यादव ,शेख सौरभ, विक्की बाउरी,विमल चंद्र गोराई,पंकज यादव, मिंटू कुमार यादव ,मानिक दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Related posts

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने बिरसा-11 की टीम को किया पुरस्कृत

admin

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

admin

राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य बदलने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें कार्यकर्ता : सुदेश

admin

Leave a Comment