गोमिया बोकारो

सामाजिक सांस्था गॉड इज वन के संस्थापक स्व.उदय शंकर सिन्हा की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : सामाजिक सांस्था गॉड इज वन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय उदय शंकर सिन्हा के द्वितीय पुण्यतिथि पर 18जनवरी बुधवार को संडे बजार स्थित उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, मौके पर बेरमो कोयलांचल के दर्जनों जन प्रतिनिधी, राजनीति दल के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार सहित सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय सिन्हा के तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, यहां गिरजा देवी, मधुसूदन सिंह,अफजल अनिस, कंचन देवी,

आफताब आलम, राकेश बर्मा, इन्देव महतो, लखन लाल महतो, जय प्रकाश सिन्हा, लाखन सिंह, सहित कई गणमान्य लोग ने स्वर्गीय सिन्हा के द्वारा किए गए कार्यों की खुब प्रशंसा की मौके पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था, जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपना नेत्र जॉच कराया, मौके पर सरदार इंद्रजीत सिंह , बबलू सिंह,विवेक सिन्हा, ज्योति लाला, शिव प्रकास पाण्डे, सन्नी नायर, रवि शंकर सिन्हा, गबरू खान, टेकलाल महतो,

Related posts

सेक्टर 12 से हटाया गया अनधिकृत निर्माण

admin

पेटरवार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर का किया गया आयोजन

admin

सनातन धर्म को तोड़ने वाले लोगों से बचने की आवश्यकता: अमर बाउरी

admin

Leave a Comment