झारखण्ड बोकारो

सामान्य प्रेक्षक चंदनकियारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

केंद्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

बोकारो (ख़बर आजतक) : विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक चंदनकियारी श्री अशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को *37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमवार मतदान केंद्र 104,105,106,102,103,216,217,213,214,215,218 ,219 आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) बिजली, पानी, रैम्प आदि का जायजा लिया।


आगे, सामान्य प्रेक्षक ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बिरखम एसएसटी चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वाहन जांच पंजी को देखा एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी* से जरूरी जानकारी प्राप्त की, जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह बीडीओ श्री अजय वर्मा, एडीओ बियाडा सह एलओ श्री सन्नी सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

कमलेश सिंह ने किया गया वादा निभाया, छठ घाट पर डीप बोरिंग व मोटर की गई व्यवस्था

admin

पुरानी विधानसभा मैदान में दुर्गोत्सव की तैयारी जोरों पर

admin

डीएमएफटी फंड के द्वारा बन रही पीसीसी पथ के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को ले एगारकुंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने बंद करवाया कार्य

admin

Leave a Comment