झारखण्ड धनबाद

धनबाद : सामान्य प्रेक्षक ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : सामान्य प्रेक्षक श्री के. थवसीलन ने कृषि बाजार समिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी में प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी की।

उन्होंने धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, झरिया एवं धनबाद विधानसभा के सभी 2539 बूथ के प्रीसाइडिंग ऑफिसर से प्राप्त प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की बारी बारी से स्क्रूटनी की। स्क्रूटनी के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने कोई आपत्ति नहीं जताई।

Related posts

शोध के बिना दस्तावेजीकरण असंभव: डॉ मधुमिता दास गुप्ता

admin

धनबाद उपायुक्त व एसएसपी ने चिरकुंडा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया

admin

अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने रवींद्रनाथ धीवर एवं महासचिव श्याम कुमार

admin

Leave a Comment