Uncategorized

सावन को लेकर जिला प्रशासन तैयार: एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने कहा “श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएँगे”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर राँची जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बताया कि पहाड़ी मन्दिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रशासन और मन्दिर समिति मिलकर काम कर रहे हैं — 200 से अधिक वॉलंटियर्स की तैनाती, वॉकी-टॉकी की सुविधा, मन्दिर परिसर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की व्यवस्था, नगर निगम द्वारा साफ-सफाई और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।

इसके अतिरिक्त 7 और 8 जुलाई को मन्दिर का जीणोद्वार कार्य चलने के कारण मुख्य मंदिर बंद रहेगा, हालांकि अन्य छोटे मन्दिर खुले रहेंगे। मरम्मत में सीढ़ियों, गार्डवाल और मन्दिर के आसपास की सफाई शामिल है।

प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

Related posts

सडक नहीं, खाट ही सहारा: बीमार बेटे को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुँचा पिता

admin

हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबरा कर समय से पहले चुनाव : विनोद पांडेय

admin

चिरकुंडा ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर में कन्या पूजन में उमड़े श्रद्धालु

admin

Leave a Comment