बोकारो

सिटी पार्क के शहीद उद्यान में विधि के छात्र-छात्राओं ने शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान में विधि अध्यनरत छात्र-छात्रा शहीदों की शहादत को अपने हृदय में जीवंत रखने हेतु उपस्थित हुए। पुलवामा आतंकी हमले में मां भारती के शहीदों को उनके शौर्य पराक्रम व सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए सिटी पार्क के उद्यान पर्यवेक्षक आर एन झा के उपस्थिति में श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पण इमामुल हई खान विधि महाविद्यालय के अध्ययनरत सेमेस्टर 4 के सीतेश कुमार, लोकेश कुमार, चंदन कुमार, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, प्रतिमा पांडेय, प्रीति कुमारी, स्वाति कुमारी, मेजबीन ने किया। इस अवसर पर सीतेश कुमार ने कहा कि आज के दिन भारत के प्रत्येक युवाओं को इस दिवस को विशेष रूप स्मरण करने की आवश्यकता है न कि पाश्चात्य संस्कृति में चर्चित वेलेंटाइन डे को स्मरण रखना। वहीं लोकेश कुमार ने कहा कि पुलवामा में हुए शहीद जवानों का बलिदान हमेशा जीवंत रहेगा व इन सभी महान वीरों को नमन करता हूं। इसी क्रम में राकेश कुमार ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करता हूं व इस दिन को स्मरण करते हुए मन में दुःख की अनुभूति तो होती है लेकिन गर्व भी महसूस होता है। दीपक कुमार ने कहा कि जन जन के मन मन में राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्य की चेतना सदैव जागृत रहे। शहीदों के शौर्य पराक्रम की गाथा हृदय को स्पंदित करते रहे। सभी शहीदों को बारंबार स्मरण व भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ नमन। अंत में उद्यान पर्यवेक्षक आर एन झा व विधि छात्र छात्राओं ने सामूहिक राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

बेरमो : भारतीय मजदूर संघ ने स्थापना दिवस की समीक्षा बैठक

admin

जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

admin

नशा मुक्ति अभियान के तहत दीवाल लेखन करके युवा पीढ़ी के युवकों को नशा पान से बचने का दिया गया संदेश

admin

Leave a Comment