झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

सिटी सेंटर अग्निकांड पर मजिस्ट्रेट जांच के उपायुक्त ने दिए आदेश

घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल; बीएसएल प्रशासन भी जांच के दायरे में

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित चिकन चिल्ली दुकान में मंगलवार देर रात लगी आग की घटना को जिला प्रशासन ने अत्यंत गंभीर माना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग के दौरान अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। आग ने कुछ ही मिनटों में दुकान को भारी नुकसान पहुंचाया और यह बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कैसे किया जा रहा था।

घटना के तुरंत बाद उपायुक्त अजय नाथ झा ने एसडीएम चास प्रांजल ढ़ांडा को मजिस्ट्रेट स्तर पर विस्तृत जांच के आदेश दिए। डीसी ने स्पष्ट कहा है कि आग लगने के कारण, संभावित लापरवाही, सुरक्षा मानकों के अनुपालन और गैस सिलेंडर उपयोग संबंधी नियमों की बारीकी से समीक्षा की जाए।

जांच केवल दुकान संचालक तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बीएसएल नगर प्रशासन, अनुमति देने वाली एजेंसियों और निरीक्षण करने वाले विभागों की भूमिका भी खंगाली जाएगी। यदि सुरक्षा मानकों के पालन में किसी प्रकार की चूक या लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

लखी हेम्ब्रम के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया

admin

हज़ारीबाग : बकरी चराने गई किशोरियों के साथ दुष्कर्म

admin

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान राज्य में इंटरसेवा बंद करने को लेकर हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका – माँगा जवाब

admin

Leave a Comment