झारखण्ड राँची

सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कुल 139 विद्यार्थियों को दिए मेडल और उपाधि

नितीश_मिश्र

राँची/दुमका(खबर_आजतक): सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का मंगलवार को आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की। साथ मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) क्षिति भूषण दास शामिल हुए। इस दीक्षांत समारोह में 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 76 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में एसकेएमयू के कुलपति डॉ. विमल प्रसाद सिंह के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। समाज की उन्नति में दें अपना योगदानइस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्रियां देने के बाद उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनसे अपील की कि आप समाज और देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि आपकी यह उपलब्धि सिर्फ आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए नहीं है, बल्कि इस ज्ञान के माध्यम से आप अपने समाज को आगे ले जाने का काम करें।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि यहाँ से डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके सामने कई चुनौतियां होंगी, उन चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करें और आगे बढ़ें। आप सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग कर पूरे देश को आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि आप अपने शोध के माध्यम से भी समाज की जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढे।

सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले वीर शहीद सिध्दो-कान्हो मुर्मू और समाज के प्रति योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह विकट परिस्थिति में इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज और देश की खातिर लड़ते हुए शहीद हुए, उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भी यह आवश्यक है कि हर कोई अपने स्तर पर विकट परिस्थितियों से लड़े और देश को आगे ले जाने में अपनी भी भूमिका अदा करे।

Related posts

इस बार प्रदेश में एनडीए सरकार बननी तय, गठबंधन चंद दिनों की मेहमान: विरेन्द्र प्रधान

admin

अभाविप ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस, राष्ट्र भक्ति के प्रति किया प्रेरित

admin

राज्यपाल द्वारा “विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण और रणनीति विकास” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment