नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रेलवे उप समिति की बैठक चेयरमैन विकास विजयवर्गीय एवं को- चेयरमैन संदीप नागपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को चैम्बर भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। यह कहा गया कि पहले सीनियर सिटीजन्स को किराए पर छूट दी जाती थी जो कोरोना काल से बंद कर दी गई है। हमारी माँग है कि इस सेवा को पुनर्बहाल किया जाए जिससे बुजुर्ग यात्रियों को राहत मिल सके। यह भी कहा गया कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में जल्द आरक्षण उपलब्ध नहीं हो पाता जिससे काफी कठिनाई होती है। ऐसे में दक्षिण भारत की ओर जाने के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाना चाहिए। इस बात पर भी चर्चा हुई कि स्टेशनो पर ऑटोचालक जो स्टेशन के अन्दर घुसकर नागरिकों से जबरदस्ती करते हैं जिनसे आम नागरिकों को परेशानी होती है, इसकी समीक्षा की जानी चाहिए |
इस बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने दिल्ली–हावड़ा की तर्ज़ पर राँची ‐ हटिया स्टेशन पर भी आईआरसीटी लाउन्ज की स्थापना करने और राँची में जोनल कार्यालय स्थापित करने की भी माँग की गई। यह भी सहमति बनाइ गई कि शीघ्र ही चैम्बर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर अपनी बातों को रखा जायेगा |
इस बैठक में उप समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, को-चेयरमैन संदीप नागपाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, अरुण जोशी, शंभू प्रसाद, तरुण नागपाल, किशन अग्रवाल उपस्थित थे।