झारखण्ड राँची

सिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): शिक्षक दिवस पर सिल्ली स्थित आजसू कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि “गुरुजन समाज के निर्माता हैं, उनका ज्ञान ही भविष्य की नींव है।”

समारोह में सिल्ली प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, पार्टी उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महासचिव नजरुल हसन हाशमी, संजय मेहता और सिल्ली की उप प्रमुख आरती देवी उपस्थित थीं। संचालन सुनील सिंह ने किया।

गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षकों के योगदान को प्रेरणादायी बताते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन समाज में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करने का एक सार्थक प्रयास रहा।

Related posts

डीएवी सेक्टर-4 बोकारो ने लिया एक लाख वृक्षारोपण का संकल्प

admin

जेवियर्स स्कूल के बारहवीं के विद्यार्थियों की नम आँखों से यादगार विदाई

admin

गोमिया : दामोदर नदी घाट से प्रतिदिन अवैध बालू का उठाव से राजस्व की हो रही चोरी

admin

Leave a Comment