बोकारो (ख़बर आजतक) : संत जेवियर स्कूल डोरंडा, रांची द्वारा सीआईएससीई क्षेत्रीय एथलीट टूर्नामेंट का आयोजन २२ से २४ अगस्त को रांची में किया गया। इस एथलीट टूर्नामेंट में कुल 6 क्षेत्र ने भाग लिया- रांची, जमशेदपुर, धनबाद बोकारो, पटना, भागलपुर, और देवघर। इस टूर्नामेंट में संत जेवियर बोकारो के विद्यार्थियों ने भी धनबाद और बोकारो क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया- जिसमें आयुष राज ने शॉट पुट में पहला एवं जैवलिन मे तीसरा स्थान प्राप्त किया, शाश्वत प्रीतम ने 400 मीटर में पहला एवं 200 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया, आदित्य राज ने हाई जंप में पहला स्थान प्राप्त किया, राज भटाचार्जी ने डिसकस में पहला स्थान एवं शॉट पुट में दूसरा स्थान प्राप्त किया, अनंत सागर ने 800 मीटर में दूसरा एवं 1500 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया, प्रज्ञा मिश्रा ने डिसकस एवं जैवलिन दोनों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनुष्का खजूर, एहसान अंसारी, दीपा कुमारी, नयन राज अपने-अपने इवेंट में तीसरा स्थान अपने नाम किया।
इस एथलीट टूर्नामेंट द्वारा विद्यार्थियों ने खूब लगन एवं मेहनत से अपने इवेंट को खेला तथा उसमें स्थान प्राप्त किया।
टूर्नामेंट के दौरान सेंट जेवियर्स विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों जैसे कि आयुष राज, शाश्वत प्रीतम , आदित्य राज, अनंत सागर, राज भट्टाचार्जी , प्रज्ञा मिश्रा और गरिमा श्रेष्ठ का चयन नेशनल्स के लिए भी हुआ।
सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. ने सभी को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि खेल ताजगी के साथ-साथ मन व शरीर को एक नई ऊर्जा प्रदान करता है, हमें आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। खेलकूद हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है और कहा कि खेलकूद के साथ हमें अपने जीवन के सभी कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और उन्हें पूर्ण करना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा।