खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सीआईएससीई बैडमिंटन टूर्नामेंट मीट 2024 में संत जे़वियर की छात्राओं ने लहराया परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल, दीघा पटना द्वारा सीआईएससीई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 27 और 28 जुलाई को पटना में किया गया। इसका शुभ आरंभ डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल की महोदया जूलियन गोम्स द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 क्षेत्र ने भाग लिया- रांची, जमशेदपुर, धनबाद बोकारो, पटना, भागलपुर, और देवघर। इस बैडमिंटन मीट में अंदर 14 ,17 एवं 19 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में संत जेवियर बोकारो के विद्यार्थियों ने भी धनबाद और बोकारो क्षेत्र को प्रतिनिधित्व किया जिसमें अंडर-14 कैटेगरी सिंगल्स में अनीशा पत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , अंडर-14 डबल्स में अनीशा पत्र और कृतिका कुमारी विजेता रहीं। अंडर-19 कैटेगरी में देवदृता बगची विजेता रही और अंदर-19 डबल्स में देवदृता बगची और अमृत कौर ने विजेता का स्थान प्राप्त किया।


अंडर 14 कैटेगरी में ओवरऑल उप विजेता का खिताब संत जेवियर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने नाम किया और अंदर-19 कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन धनबाद और बोकारो जोन रहा। सेंट जेवियर विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय फादर अरुण मिंज ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उनका यह कहना है कि खेलकूद में किसी के जितने या हारने से ज्यादा उस खेल में आपका हिस्सा लेना महत्व रखता है।

Related posts

बोकारो : झारखण्ड मे सात आईपीएस का तबादला ,प्रियदर्शी आलोक बने बोकारो एसपी

admin

मतदान के लिए प्रेरित करने निकला सीबीसी रांची का जागरूकता वाहन

admin

उप वाणिज्यदूत, अमेरिकी महावाणिज्यदूत,
कोलकाता ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

admin

Leave a Comment