खेल झारखण्ड बोकारो

सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 मे जीत हासिल कर संत जेवियर्स बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो (खबर आजतक) : 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बेंगलुरु में आयोजित हुए सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 भारत के सभी क्षेत्रों और राज्यों से आईएससी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस एथलेटिक मीट में यूएई ने भी हिस्सा लिया। इस एथलीट मे सेंट जेवियर्स स्कूल, बोकारो स्टील सिटी भी इस आयोजन का हिस्सा और अपनी शानदार प्रतिभा के दम पर विजय का ताज अपने सर पर रख कर विद्यालय परिवार को गौरवन्वित किया.

प्रतिभागी इस प्रकार थे:

स्नेहा कुमारी 12-बी
(400 मीटर, 800 मीटर)
अरबिंद सोरेन 12-ए (800 मीटर)
अमरेंद्र हांसदा 12-ए (भाला फेंक)
एहशान अंसारी 11-ए (400 मीटर बाधा दौड़)
दीपा कुमारी 11-बी (1500 मीटर दौड़)
शुभांगी कुमारी 10-बी (लंबी कूद)
अनंत सागर सिंह 10-सी (1500 मीटर दौड़)
एम.डी. जिदान शाह 10-ए (ऊंची कूद)
प्रज्ञा मिश्रा 10-डी (भाला फेंक)

स्नेहा कुमारी और प्रज्ञा मिश्रा चौथे स्थान पर रहीं।
एम.डी. जिदान शाह और शुभांगी कुमारी 5वें स्थान पर रहे.
छठे स्थान पर अनंत सागर सिंह और अमरेंद्र हांसदा रहे.
उनकी खेल भावना और भागीदारी की सराहना प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा की गई।

Related posts

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

GGSESTC की प्रो.अपूर्वा सिन्हा का आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 में चयन

admin

नहीं रहे कॉर्डिनल तेलस्फोर पी. टोप्पो, राज्य भर में शोक की लहर, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

admin

Leave a Comment