खेल झारखण्ड बोकारो

सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 मे जीत हासिल कर संत जेवियर्स बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो (खबर आजतक) : 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बेंगलुरु में आयोजित हुए सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 भारत के सभी क्षेत्रों और राज्यों से आईएससी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस एथलेटिक मीट में यूएई ने भी हिस्सा लिया। इस एथलीट मे सेंट जेवियर्स स्कूल, बोकारो स्टील सिटी भी इस आयोजन का हिस्सा और अपनी शानदार प्रतिभा के दम पर विजय का ताज अपने सर पर रख कर विद्यालय परिवार को गौरवन्वित किया.

प्रतिभागी इस प्रकार थे:

स्नेहा कुमारी 12-बी
(400 मीटर, 800 मीटर)
अरबिंद सोरेन 12-ए (800 मीटर)
अमरेंद्र हांसदा 12-ए (भाला फेंक)
एहशान अंसारी 11-ए (400 मीटर बाधा दौड़)
दीपा कुमारी 11-बी (1500 मीटर दौड़)
शुभांगी कुमारी 10-बी (लंबी कूद)
अनंत सागर सिंह 10-सी (1500 मीटर दौड़)
एम.डी. जिदान शाह 10-ए (ऊंची कूद)
प्रज्ञा मिश्रा 10-डी (भाला फेंक)

स्नेहा कुमारी और प्रज्ञा मिश्रा चौथे स्थान पर रहीं।
एम.डी. जिदान शाह और शुभांगी कुमारी 5वें स्थान पर रहे.
छठे स्थान पर अनंत सागर सिंह और अमरेंद्र हांसदा रहे.
उनकी खेल भावना और भागीदारी की सराहना प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा की गई।

Related posts

देश के विकास के लिए सद्भावना जरूरी है: कन्हैया

admin

अभाविप कतरास कार्यालय में मनाई गयी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

admin

सरला बिरला में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला में विभिन्न लोगों ने चिकित्सा का उठाया लाभ

admin

Leave a Comment