झारखण्ड राँची

सीआईटी में मॉडल एग्जिबीशन के प्रतिभागी पुरस्कृत

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): सीआईटी में गुरुवार को इंजनियर्स डे के मौके पर आयोजित इनोवेटिव मॉडल प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है। ह्यूमन सेफ्टी रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम कस्टस विजिल बनाने वाले कंप्यूटर साइंस इंजीनिरिंग के विद्यार्थी दुर्गेश नंदनी की टीम को प्रथम पुरुस्कार के रुप में ₹10 हज़ार का नकद पुरुस्कार मिला, जबकि स्थान द्वितीय स्थान स्मार्ट डिटेक्शन सिस्टम फॉर पावर थेफ़्ट मॉडल का निर्माण करने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अर्पित अनुराग की टीम को मिला। इन्हें पुरुस्कार के रूप में ₹7,500 की राशि प्रदान की गई है। इसके अलावे तृतीय स्थान पोटेशियम क्लोरेट बेस्ड डिफेन्स सिस्टम तैयार करने वाले ईसीई के विद्यार्थी आर्यन मिश्रा की टीम को ₹5000 पुरस्कार के रूप में मिला।

मालूम हो की विजेताओं को पुरुस्कार की राशि एल्युमुनाई एसोसिएशन सीटा द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर अतिथि के रुप में एल्युमुनाई दिवाकर केशरी व उज्जवल कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग प्रमुख डॉ रितेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस प्रदर्शनी का आयोजन आरएनडी सेल के तत्वाधान में आयोजित हुआ था। इस संस्था के सचिव अभिषेक सिंह सभी सफल प्रतिभागिओ को बधाई दी है।

Related posts

Bokaro : Shriram Finance Selects 9 Students in Campus Placement Drive at GGSET, Bokaro

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।#Republicday2023

admin

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का कानपुर छावनी दौरा, सैनिकों से की मुलाकात

admin

Leave a Comment