कसमार झारखण्ड बोकारो

सीईओ ने कर्मचारियों के साथ की बैठक, राजस्व मामलों के निष्पादन हेतु सोमवार को लगेगा जनता दरबार

पप्पू वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक): प्रखंड कार्यालय कसमार में आज अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने राजस्व कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक राजस्व में आ रही कमी और भूमि संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर आयोजित की गई।

बैठक में उन्होंने जिला उपायुक्त (DC) के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि अब से हर सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से भूमि से जुड़े मामलों का समाधान किया जाएगा।

सीईओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुंचाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकें और उनका समयबद्ध निष्पादन हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से जनता को सीधे लाभ मिलेगा और राजस्व कार्यों में पारदर्शिता व तेजी लाई जा सकेगी।

Related posts

राँची : टाटानगर जा रही राँची गोड्डा ट्रेन से उतरने के दौरान महिला के दोनों पैर कटे

admin

आईएचएम राँची में लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल, राँची के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

admin

अभाविप राम लखन सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

admin

Leave a Comment