नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक का आयोजन सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं नराकास (उपक्रम) के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी समेत राँची स्थित लगभग 27 पीएसयू के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मनोज कुमार ने कहा कि नराकास एक ऐसा साझा मंच है, जहाँ आपसी विचार-विमर्श से राजभाषा कार्यान्वयन को गति दी जाती है और बाधाओं को पारस्परिक प्रयासों से दूर किया जाता है। उन्होंने बताया कि सीएमपीडीआई लगातार विविध गतिविधियों के माध्यम से सदस्य कार्यालयों को जोड़कर राजभाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए कहा कि मूल पत्राचार की प्रतिशतता कम से कम 85% तथा टिप्पणियों की प्रतिशतता 70% तक बढ़ाई जानी थी। हाल की रिपोर्ट में पाया गया कि कुछ कार्यालयों में धारा 3(3) के अंतर्गत शत-प्रतिशत द्विभाषी कागजात जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने सभी से इस पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
बैठक के दौरान वार्षिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत एमएसटीसी लिमिटेड को प्रथम, सीसीएल को द्वितीय और हडको लिमिटेड को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही मेकॉन लिमिटेड द्वारा आयोजित राजभाषा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।