नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सीआईपीईटी के माध्यम से महाराष्ट्र के 120 वंचित/बेरोजगार/अर्द्ध-बेरोजगार युवकों को मशीन ऑपरेटर (छह माह का पाठ्यक्रम) का ‘‘कौशल विकास प्रशिक्षण’’ देने के लिए क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, सीएमपीडीआई एवं सेन्ट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (सीआईपीईटी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक राजेश रल्हन एवं सिपेटःसीएसटीएस, चंद्रपुर-महाराष्ट्र के प्रमुख एवं निदेशक अवनीत कुमार जोशी के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
इस परियोजना को बहु-वर्षीय परियोजना के रूप में वित्त वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए अपने सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर द्वारा पोषित किया जा रहा है। चार बैचों में कुल 120 छात्रों को स्वीकृत लागत 1 करोड़ 2 लाख की राशि से कौशल विकास प्रशिक्षण दिलायी जाएगी।
इस समझौते ज्ञापन के तहत सीआईपीईटी, चन्द्रपुर में महाराष्ट्र के 60 लाभार्थियों को मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग (एमओ-पीपी) तथा 60 लाभुकों को मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग (एमओ-आईएम) टेक्नोलाजी में प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अभ्यर्थियों का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा-10 होनी चाहिए और पाठ्यक्रम छह माह की होगी। यह कोर्स नेशनल स्कील क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) से सम्बद्ध है तथा नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन कमेटि (एनएसक्यूसी)-नेशनल स्कील डेवलपमेंट एजेंसी (एनएसडीए), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार से स्वीकृत है।