झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई की सीएसआर पहल, चतरा में जरूरतमंदों को 500 कंबल वितरित


रांची (ख़बर आजतक) : सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची ने अपनी सीएसआर पहल के तहत झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड स्थित बरगांव पंचायत में जरूरतमंद परिवारों के बीच 500 ऊनी मिश्रित कंबलों का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करना है।
कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, महिलाओं तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित परिवारों को प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडी एंड टी) नृपेन्द्र नाथ, क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक कंचन सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्वयं लाभार्थियों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें सर्दियों में सुरक्षित और स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं।

Related posts

केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस योजना में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज दर

admin

सीएमपीडीआई एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन, राँची के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

admin

चमरा लिंडा ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित कार्यालय का सरना पूजा पद्धति से पूजन कर किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment