झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई के निदेशकद्वय ने सिपेट, राँची का किया दौरा

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक ने संस्थान की सीएसआर टीम के साथ सेन्ट्रल इंस्टीच्यूट आफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी (सिपेट), राँची का दौरा किया। सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 80 उम्मीदवारों को मशीन आपरेटर का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण सिपेट, राँची के माध्यम से दिलाया गया। इसकी लागत ₹68 लाख रही।

वहीं समापन सत्र में अजय कुमार और अच्युत घटक ने छात्रों को बधाई दी और प्रमाण-पत्र एवं प्रस्ताव पत्र प्रदान किए गए। अजय कुमार ने अपने सम्बोधन में आज के प्रतिस्पर्द्धी जॉब बाजार में कौशल आधारित प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से उन्हें इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी।

इस अवसर पर प्रशिक्षित छात्रों ने बाजार उन्मुख प्रशिक्षण दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए सीएमपीडीआई और सिपेट, राँची के प्रति आभार प्रकट किया। सीएमपीडीआई की सीएसआर पहल राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए शिक्षा और कौशल विकास में निवेश के महत्व की याद दिलाती है।

सीएमपीडीआई में वाकथान का आयोजन

सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने स्वच्छता ही सेवा के हिस्से के रूप में संस्थान में आयोजित एक वाकथान का नेतृत्व किया। इस वाकथान में सीएमपीडीआई (मुख्यालय), राँची और क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण तथा कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाकथान सीपीईआई भवन से शुरू होकर सीएमपीडीआई कार्यालय परिसर तथा आवासीय परिसर से गुजरते हुए संस्थान के खेल मैदान में समाप्त हुआ।

Related posts

एगारकुंड पानी टंकी में दुर्गापूजा और मेले का उद्घाटन धनबाद सांसद पीएम सिंह और निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता के द्वारा किया गया

admin

मदरसा परिसर में आयोजित बैठक में शामिल हुए राज्य समन्वय समिती सद्स्य व नव निर्वाचित केंद्रीय सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो

admin

रोटरी का जादू सर्वश्रेष्ठ सेवा की देता प्रेरणा : अजय छाबड़ा

admin

Leave a Comment