नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं कोयला मंत्रालय के निदेशक अजितेश कुमार ने विशेष अभियान 4.0 के हिस्से के रूप में ‘‘वेस्ट टू आर्ट’’ थीम के तहत मुख्यालय-राँची परिसर में ‘‘स्वच्छता: एक कदम स्वच्छता की ओर’’ मूर्तिकला का अवलोकन किया। मूर्ति में महात्मा गाँधी को स्वच्छ भारत लोगो (चश्मा) के अलावा झाड़ू पकड़े हुए दिखाया/दर्शाया गया है। यह मूर्ति उनके स्वच्छता के शाश्वत संदेश और स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस संस्थापना के माध्यम से सीएमपीडीआई स्वच्छता के महत्व और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के प्रति प्रत्येक नागरिक की सामूहित जिम्मेदारी के बारे में एक शक्तिशाली संदेश प्रदान करता है। अजितेश कुमार ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पहल के हिस्से के रूप में पौधारोपण भी किया और विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत बनाए गए पार्किंग शेड/स्थानों का दौरा किया।
अजितेश कुमार ने हाल ही में उद्घाटित 3 गुणा 5 किलोवाट क्षमता वाले सौर वृक्ष (सोलर ट्री), बैडमिंटन कोर्ट, सीएमपीडीआई में विशेष अभियान 4.0 स्वच्छता स्थलों और अत्याधुनिक कोल इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ‘‘नेशनल सेंटर फॉर कोल एंड एनर्जी रिसर्च’’ (नासेर-NaCCER) का भी दौरा किया।
सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एसएंडटी) ए0के0 मिश्रा ने संक्षेप में (नासेर-NaCCER) के उद्देश्यों के बताया कि किस प्रकार नासेर अत्याधुनिक अनुसंधान, नवाचार और सहयोग के माध्यम से देश की ऊर्जा माँग को स्थायी रूप से पूरा करने के लिए कोयला और ऊर्जा क्षेत्र के डोमेन में अनुसंधान करेगा।
इस मौके पर सीएमपीउीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।