झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई के 2 सेवानिवृत्त सदस्य सम्मानित किए गए

राँची(नितीश मिश्र): सीएमपीडीआई के 2 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर संस्थान के ‘‘मयूरी हॉल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें के0बी0 शिरोमणि-वरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं जोगेन्द्र राम-लेखा लिपिक शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

Related posts

होडिंग शुल्क में अनियमित वृद्धि पर झारखंड चैंबर की नाराज़गी, न्यायालय जाने की चेतावनी

admin

दर्दनाक : गोमिया में जंगली हाथी ने दो महिला व एक वृद्ध समेत तीन को मार डाला

admin

एयरपोर्ट के सीएसआर निधि से 16 स्वास्थ्य केंद्रों को मिली स्कूटी

admin

Leave a Comment