झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई के 4 सदस्य हुए सेवानिवृत्त

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई परिवार के 4 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरूवार को संस्थान के ‘‘कांफ्रेंस हॉल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें राकेश द्विवेदी – महाप्रबंधक (पर्यावरण), हरिहरलाल बी – मुख्य प्रबंधक (सिस्टम), सौमेन बनर्जी-सीनियर डीईओ एवं सुरेन्द्र सिंह – सुपरवाइजर (आटो) शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के वरीय सलाहकार (माइनिंग) ए के राणा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। इस मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्षगण ने भी सभी सेवानिवृत्तकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, प्रलय भट्टाचार्या, सौविक मुखर्जी एवं राजन कुमार रजक, ओबीसी संघ के प्रतिनिधि राजेश साव, सीएमओएआई के प्रतिनिधि अमरजीत ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए।

वहीं स्वागत भाषण उप महाप्रबंधक (पीएंडए) सुमन रस्तोगी, मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया।

Related posts

डॉ रामेश्वर उराँव पहुँचे डॉ करमा उराँव के आवास, परिजनों से मिलकर बंधाया ढ़ाँढ़स

admin

सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए गिफ्ट मिल्क हुआ लॉन्च..

admin

वेदांता ईएसएल ने कुष्ठ रोग रोकथाम दिवस का किया सफल आयोजन

admin

Leave a Comment