राँची

सीएमपीडीआई द्वारा गेतलसूद पंचायत के एकता अजीविका संसाधन केंद्र में पशुपालक, पशु सखियों व ग्रामीणों के बीच वैक्सीन बॉक्स का वितरण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर निधि से झारखंड के विभिन्न जिलों में पशुओं के प्रभावी टीकारण हेतू अंगारा प्रखंड के गेतलसुद पंचायत के ‘‘एकता आजीविका संसाधन केन्द्र’’ में पशुपालक, पशु-सखियों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच वैक्सीन बॉक्स वितरित किए गए जिससे उनकी आजीविका/आय में वृद्धि होगी। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से इस परियोजना के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 2000 टीकाकरण पेटियों का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन/सीएसआर) आर के महापात्रा एवं मुख्य प्रबंधक एस के ठाकुर, सहायक प्रबंधक सफीना परवीन एवं जेएसएलपीएस के डॉ प्रवीण कुमार एवं जिला प्रोग्राम कॉडिनेटर अभिषेक चंद, पशु सखी एवं झारखंड रत्न विजेता बलमादिना तिर्की, पशु सखी आशा देवी उपस्थित थी।

Related posts

सीसीएल एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू

admin

सांसद संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्री ने दिया निर्देश

admin

आपके बच्चों का भविष्य बेहतर करना चाहता हूँ, एक मौका दें: शाहदेव

admin

Leave a Comment