नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) ‘ सीएमपीडीआई ने होटल रेडिसन ब्लू में मिनरलाइज-2025: भारत के महत्वपूर्ण खनिजों को खोलना – गवेषण और लाभकारी मार्ग विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यशाला में कोल इंडिया, सीसीएल, जीएसआई, आईआईटी-मुंबई, जेएनयू और आईआरईएल सहित देशभर के 150 विशेषज्ञ शामिल हुए।

मुख्य अतिथि प्रसाद ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) की खोज और संवर्धन में नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया। सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि यह आयोजन खनिज क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर है। कार्यशाला में एआई-एमएल, हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग और उन्नत तकनीकों के उपयोग पर चर्चा हुई। कार्यक्रम ने भारत की खनिज सुरक्षा व सतत विकास की दिशा में सीएमपीडीआई की भूमिका को रेखांकित किया।