झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई ने एचएलएल प्रबंधन अकादमी
(एचएमए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नितीश_मिश्र

राँची(#खबर_आजतक) सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजना के तहत ‘‘प्रशिक्षण के माध्यम से स्वस्थ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने और राँची-झारखंड के 50 सरकारी स्कूलों के छात्राओं को आसानीपूर्वक सैनिटरी नैपकिन तक पहुँच एवं निपटान करने हेतु एचएलएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए), तिरूवनंतपुरम, केरल के साथ ₹52 लाख की राशि के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आर0के0 महापात्रो एवं एचएलएल प्रबंधन अकादमी के वरीय प्रबंधक मनोज दया के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस परियोजना के अंतर्गत रांची-झारखंड के 50 सरकारी स्कूलों की छात्राओं तक सैनिटरी नैपकिन की आसान पहुँच और निपटान के लिए 50 इंसीनरेटर के साथ 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें स्थापित की जाएगी। इन स्कूलों को 8 महीने तक नैपकिन प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, विशेषज्ञों द्वारा इन स्कूलों में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई की सीएसआर टीम के सदस्य एवं एचएलएल प्रबंधन अकादमी के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

जदयू कार्यसमिति की बैठक संपन्न, खीरू ने किया एनडीए को समर्थन का एलान

admin

इग्नू मुख्यालय में एक देश एक चुनाव समारोह का आयोजन, शिवराज सिंह चौहान व सुनील बंसल रहे मौजूद

admin

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

Leave a Comment