नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सीएमपीडीआई मुख्यालय और आरआई-III में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर निदेशक (T/CRD) शंकर नागचारी, GMs/HoDs और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए नागचारी ने कहा कि 2 अक्टूबर विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो गांधीजी के सत्य और अहिंसा के स्थायी आदर्शों को स्मरण कराता है। उन्होंने कर्मचारियों से स्वच्छ भारत के विजन को आत्मसात कर कार्य करने का आग्रह किया।
शास्त्री जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन समय में उन्होंने साहस और ईमानदारी से राष्ट्र का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत सफाई मित्रों को सम्मानित कर जूट बैग वितरित किए गए और स्पेशल कैंपेन 5.0 का शुभारंभ किया गया।