नितीश मिश्रा
राँची: सीएमपीडीआई ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 2025 अभियान की शुरूआत करते हुए कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छोत्सव-स्वच्छ और हरित उत्सव तथा शून्य-अपशिष्ट सामुदायिक समारोह’’ थीम के तहत मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में परिसर स्थित डिस्पेंसरी में सामुदायिक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया और सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता तथा रक्त परीक्षण शिविर भी रखा गया। इससे स्वच्छता और स्वस्थ जीवन के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ कर्मचारियों और सफाई मित्रों के कल्याण को सुनिश्चित किया गया।
अभियान के दौरान वृक्षारोपण, जागरूकता अभियान और सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।