झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई परिवार के 2 सदस्य सेवानिवृत्त

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई परिवार के 2 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरुवार को संस्थान के ‘‘कांफ्रेंस हॉल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले 2 सदस्यों में आर एन झा-निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) एवं पीके प्रसाद- महाप्रबंधक (वित्त) शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे महाप्रबंधक (वित्त) पीके प्रसाद को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार एवं वरीय सलाहकार (माइनिंग) ए के राणा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्षगण ने भी सभी सेवानिवृत्तकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि प्रलय भट्टाचार्या, के बी शिरोमणि, सुनील कुमार, ओबीसी कांउसिल के सदस्य राजेश कुमार तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि अमृतांशु ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया।

Related posts

सीएमपीडीआई ने 437 सक्रिय और परित्यक्त कोयला खदानों का मानचित्रण व जलगुणवत्ता का किया मुल्यांकन

admin

राज्य के भविष्य के लिए यह चुनाव निर्णायक, जनता बदलाव के लिए संकल्पित: सुदेश महतो

admin

Jharkhand: जामताड़ा की 118 पंचायतों में पुलिस की पाठशाला, साइबर क्राइम हब की छवि को बदलने की कोशिश

admin

Leave a Comment