झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में एनसीओईए द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के परिसर में एनसीओईए द्वारा पूरे धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेबीसीसीआई के स्टैंडर्डराइजेशन कमेटि के सदस्य एवं एनसीओईए (सीटू) के महामंत्री आर पी सिंह, अध्यक्ष समीर विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष निताय घोष तथा शाखा सचिव प्रलय भट्टाचार्यी ने सभी कोयलाकर्मियों को उमंग एवं उत्साह का पर्व होली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि आप सभी लोग अपने परिवारजनों के साथ खुशीपूर्वक होली पर्व का आनन्द उठाएँ।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संस्थान-3, राँची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, उप महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशाशन) सुमन रस्तोगी, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) के तकनीकी सचिव पी के शरण, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) के तकनीकी सचिव प्रमोद कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) के तकनीकी सचिव जी सी विश्वास, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) के तकनीकी सचिव उमाशंकर सिंह, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के एनसीओईए के शाखा सचिव विनोद कुमार सिंह, कामरेड राजेश कुमार सिन्हा, तपन डे, दीपांकर कुमार, भूपेंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, राम प्रसाद मैती, गीता देवी, सोनिया दास एवं विनीता केरकेट्टा आदि ने हिस्सा लिया।

Related posts

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

admin

जेसीआई का “द गरबा नाईट” 19 अक्टूबर को, कार्निवल बैंक्विट में

admin

यह बजट राष्ट्र सहित सभी राज्यों के समावेशी विकास को भी बल प्रदान करेगा : सुदेश

admin

Leave a Comment