#नितीश_मिश्र, राँची
राँची (खबर_आजतक): सीएमपीडीआई, राँची द्वारा एससी/एसटी और महिला सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों (एमएसई) के लिए एक दिवसीय स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘कोयल हॉल’ में राष्ट्रीय एससी/एसटी हब कार्यालय (एनएसएसएचओ) और एमएसएमई-डीएफओ राँची के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस आयोजन का उद्देश्य एससी/एसटी एवं महिला उद्यमियों को सरकारी खरीद प्रक्रियाओं, गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) और सार्वजनिक उपक्रमों के साथ व्यापार के अवसरों के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में 100 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने एससी/एसटी और महिला एमएसई को निविदाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और उनकी भागीदारी को सराहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समावेशी विकास और पारदर्शी नीति के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सीएमपीडीआई ने ‘कोयल हॉल’ में एकदिवसीय स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एससी/एसटी और महिला सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को सरकारी खरीद प्रक्रियाओं, जीईएम पोर्टल और सीपीएसई जैसे संस्थानों से व्यापार के अवसरों की जानकारी देने हेतु आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।मुख्य अतिथियों में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, एमएसएमई-डीएफओ के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव और एनएसएसएचओ-रांची की वरीय प्रबंधक किरण मारिया तिरू शामिल थे। वक्ताओं ने सरकारी नीतियों, एमएसई के लिए आरक्षण (एससी/एसटी हेतु 4%, महिला उद्यमियों हेतु 3%), जीईएम पंजीकरण, ईएमडी छूट, और समय पर भुगतान जैसे विषयों पर जानकारी दी।
इस अवसर पर एमएसएमई-डीएफओ के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव, एनएसएसएचओ की वरीय शाखा प्रबंधक किरण मारिया तिरू तथा सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (वित्त)/सीएफओ सुदीप दासगुप्ता भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं, GeM पंजीकरण, ईएमडी छूट और समय पर भुगतान जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमियों को सरकारी खरीद प्रणाली में सशक्त भागीदारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।