नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में एनटीपीसी लिमिटेड के कार्यपालक प्रशिक्षुओं (माइनिंग) के लिए तकनीकी कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रशिक्षुओं को अगले 12 दिनों तक सीएमपीडीआई द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
इन प्रशिक्षु कार्यपालक के लिए प्रशिक्षण का पहला बैच सोमवार को सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमास्ता ने प्रशिक्षण उद्देश्यों और कोयला खनन आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की। इस मौके पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (कोल माइनिंग) एम वी रमणा रेड्डी तथा सीएमपीडीआई और एनटीपीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को कोयला भूविज्ञान, माइन प्लानिंग एवं डिजाइन, कोयला खनन परियोजनाओं की संभाव्यता (फिजिबिलिटी) अध्ययन एवं खान सुरक्षा आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।