झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का मनोज कुमार ने किया शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3 के तत्वावधान में 6 से 8 सितम्बर तक चलने वाले तीन-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत् शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) सतीश झा, क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, जेसीसी सदस्य व अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा सीएमपीडीआई परिवार के खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट के पहले व उद्घाटन मैच क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद एवं क्षेत्रीय संस्थान-3- के बीच हुआ। क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की टीम को 2-1 से पराजित किया। क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद की टीम के मोहम्मद शाहीदुल्लाह एवं पंकज रवानी ने एक-एक गोल किया जबकि जवाब में क्षेत्रीय संस्थान-3 की टीम के कमलेश सोरेन ने मात्र 1 गोल किया।

वहीं दूसरे मैच में सीएमपीडीआई (मुख्यालय) का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के बीच हुआ। मुख्यालय-राँची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर की टीम को 13-0 से पराजित किया। मुख्यालय टीम के सुनेम आईंद, स्नेहाशीष सोरेन और दीपांकर कुंवर ने तीन-तीन गोल, प्रशांत भंडारी ने दो और जगदेव मुंडा और सी बी सोनार ने एक-एक-गोल किया।

वहीं तीसरा मैच क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल तथा क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली के बीच खेला गया। क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली को 5-0 से पराजित किया। आसनसोल की टीम के तरफ से तपन मुर्मू ने तीन और तापस राय एवं संजीव बनर्जी ने एक-एक गोल किया जबकि चौथे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के बीच हुआ। बिलासपुर की टीम ने भुवनेश्वर की टीम को 1-0 से पराजित किया। बिलासपुर की टीम के तरफ से शैलेंद्र कुमार ने एक गोल किया।

इस टूर्नामेंट में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-राँची, क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Related posts

आदिवासी सामाजिक संगठनों का राँची बंद असरदार : फूलचंद तिर्की

admin

Jharkhand Election 2024: भाजपा को मिला लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति का समर्थन, बोकारो के चित्रांशों ने की एकजुट होकर मतदान करने की अपील

admin

मूल दस्तावेज से फर्जीवाड़ा छेड़छाड़ कर भू माफियाओं ने बेच डाली गैरमजरूआ जमीन

admin

Leave a Comment