झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का मनोज कुमार ने किया शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3 के तत्वावधान में 6 से 8 सितम्बर तक चलने वाले तीन-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत् शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) सतीश झा, क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, जेसीसी सदस्य व अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा सीएमपीडीआई परिवार के खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट के पहले व उद्घाटन मैच क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद एवं क्षेत्रीय संस्थान-3- के बीच हुआ। क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की टीम को 2-1 से पराजित किया। क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद की टीम के मोहम्मद शाहीदुल्लाह एवं पंकज रवानी ने एक-एक गोल किया जबकि जवाब में क्षेत्रीय संस्थान-3 की टीम के कमलेश सोरेन ने मात्र 1 गोल किया।

वहीं दूसरे मैच में सीएमपीडीआई (मुख्यालय) का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के बीच हुआ। मुख्यालय-राँची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर की टीम को 13-0 से पराजित किया। मुख्यालय टीम के सुनेम आईंद, स्नेहाशीष सोरेन और दीपांकर कुंवर ने तीन-तीन गोल, प्रशांत भंडारी ने दो और जगदेव मुंडा और सी बी सोनार ने एक-एक-गोल किया।

वहीं तीसरा मैच क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल तथा क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली के बीच खेला गया। क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली को 5-0 से पराजित किया। आसनसोल की टीम के तरफ से तपन मुर्मू ने तीन और तापस राय एवं संजीव बनर्जी ने एक-एक गोल किया जबकि चौथे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर का मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के बीच हुआ। बिलासपुर की टीम ने भुवनेश्वर की टीम को 1-0 से पराजित किया। बिलासपुर की टीम के तरफ से शैलेंद्र कुमार ने एक गोल किया।

इस टूर्नामेंट में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-राँची, क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Related posts

बोकारो : संकल्प सृजन द्वारा सम्मानित किये गए डीएवी-6 के प्राचार्य बीएमएल दास

admin

विश्व आदिवासी दिवस के नाम पर बिरसा मुंडा संग्रहालय में लगे उपकरणों एवं पेड़ पौधे की कटाई व तोड़फोड़ को लेकर रवि मुंडा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

admin

PM मोदी ने रांची-पटना सहित पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment