झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में तीन महाप्रबंधकों को दी गई विदाई, योगदान को किया गया सम्मानित

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के मयूरी हॉल में आयोजित विदाई-सह-सम्मान समारोह में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में बी.पी. मिश्रा (महाप्रबंधक, असैनिक), राकेश चन्द्र दत्ता (महाप्रबंधक, उत्खनन) एवं कुमार शशि भूषण (महाप्रबंधक, उत्खनन/जनसम्पर्क अधिकारी) शामिल हैं।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी के योगदान को संस्थान के लिए अमूल्य बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने भी अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों की कार्यशैली, समर्पण और उपलब्धियों की सराहना की।

इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, टुकलाल, सौविक भूषण देव और सीएमओएआई के प्रतिनिधि राम स्वरूप खिलेरी ने भी वक्तव्य देते हुए अधिकारियों के सेवाकाल की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा का तबादला, अधीनस्थों ने दी भावभीनी विदाई

admin

झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन द्वारा झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के निधन पर शोक प्रकट किया

admin

अमर बाउरी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment