नितीश मिश्र


राँची(खबर आजतक): सीएमपीडीआई में तीन सेवानिवृत्त सदस्यों – सुधीर राम (मुख्य प्रारूपक), जतरू उरांव (सफाई कर्मचारी) और प्रतिमा कच्छप (सामान्य मजदूर)—का विदाई-सह-सम्मान समारोह आयोजित हुआ। निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने उन्हें पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। स्वागत भाषण अभय मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन संजय कडम्बार ने दिया।

इसी दिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएमडी मनोज कुमार ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिट इंडिया शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बनाम निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) के बीच फुटबॉल मैच खेला गया, जो 3-3 गोल से ड्रा रहा। अंत में सीएमडी व निदेशकों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।