झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में स्वच्छता योद्धाओं को किया गया सम्मानित, स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन

नितीश मिश्रा, राँची

रांची सीएमपीडीआई मुख्यालय एवं इसके क्षेत्रीय संस्थानों में 30 जून को ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों को ‘‘स्वच्छता योद्धा’’ के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी ने सभी कर्मचारियों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

समारोह में श्री नागाचारी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों—जैसे स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, वर्षा जल संचयन प्रणाली की सफाई, तालाबों और सीवेज संयंत्रों की सफाई—की सराहना की।

इस पखवाड़े (16 से 30 जून, 2025) के दौरान सीएमपीडीआई ने न केवल कार्यालयों और परिसरों में सफाई अभियान चलाया, बल्कि आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए निबंध लेखन, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। रांची मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय संस्थानों और अनुसंधान शिविरों में भी इन कार्यक्रमों की व्यापकता देखने को मिली।

गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी सहयोगी कंपनियों ने इस स्वच्छता पखवाड़े को देशभर में व्यापक रूप से मनाया और स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया।

Related posts

प्रदेश में अपराधी बेखौफ़, वेंटिलेटर पर कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता विपक्षी गठबंधन: कुणाल षाड़ंगी

admin

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा झारखण्ड सहित विभिन्न राज्यों को लेकर आशा लकड़ा करेगी सुनवाई

admin

आजसू मुख्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डोमन सिंह मुण्डा ने किया ध्वजारोहण

admin

Leave a Comment