झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): सीएमपीडीआई द्वारा 16 से 30 जून तक “स्वच्छता हर किसी का काम है” थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना और स्वच्छता व स्थिरता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस दौरान एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने, स्वच्छ पेयजल को बढ़ावा देने, अपशिष्ट प्रबंधन तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। धनबाद स्थित क्षेत्रीय संस्थान-2 में जूट बैग का वितरण किया गया, नागपुर के क्षेत्रीय संस्थान-4 को प्लास्टिक मुक्त व नो-स्पिटिंग जोन घोषित किया गया, और बिलासपुर के क्षेत्रीय संस्थान-5 द्वारा पर्यावरण हितैषी जूट बैग वितरित किए गए।

सीएमपीडीआई सभी कर्मियों व समुदायों से स्वच्छता को साझा जिम्मेदारी के रूप में निभाने की अपील करता है।

Related posts

महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है मोदी सरकार: आरती कुजूर

admin

बोकारो : डीएवी-6 के विद्यार्थियों ने  तंबाकू निषेध की प्रतिज्ञा ली |

admin

सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश: स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों से हटाए जाएं आवारा कुत्ते

admin

Leave a Comment