राँची (ख़बर आजतक) : रांची स्थित सीएमपीडीआई के खेल मैदान में 51वां कोल इंडिया एवं सीएमपीडीआई स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और कॉरपोरेट गीत से हुआ। मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएमपीडीआई के अनुसंधान, नवाचार और ऊर्जा सुरक्षा में योगदान की सराहना की। पूर्व सीआईएल अध्यक्ष एन.सी. झा ने आईटी अपनाने और सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया। पूर्व सीएमडी मनोज कुमार ने नेट-जीरो लक्ष्य के अनुरूप काम करने की जरूरत बताई।
सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) सतीश झा ने उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए क्रिटिकल आरईई, स्वच्छ ऊर्जा और एआई/स्मार्ट माइनिंग जैसी तकनीकों को अपनाने पर बल दिया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय संस्थानों और विभागों को विभिन्न श्रेणियों में कॉर्पोरेट पुरस्कार प्रदान किए गए।
