बोकारो

सीएससी ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो के 9 विद्यार्थियों ने मारी बाजी, हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेधाविता का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत विद्यालय पाठ्यक्रम पर आधारित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलंपियाड में इस विद्यालय के कुल नौ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में पूरे झारखंड से केवल 2 विद्यार्थियों को रैंक- 1 मिला और दोनों ही परीक्षार्थी इसी स्कूल के रहे। इसी प्रकार, राज्यभर में रैंक 2 हासिल करने वाले 5 विद्यार्थियों में से 4 और रैंक 3 पाने वाले 5 छात्र-छात्राओं में से तीन डीपीएस बोकारो के ही शामिल हैं। इस विद्यालय से कक्षा- 3 के अक्षत प्रियदर्शी एवं 10वीं की छात्रा श्रेष्ठा रूपम द्विवेदी को रैंक 1, तीसरी कक्षा के हर्षित चंदन, आर्यमन शौर्य, कक्षा- 4 के आरूष एवं आठवीं के छात्र शुभ को रैंक 2 मिला। वहीं, रैंक 3 पाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा- 4 की समीक्षा गुप्ता, पांचवीं की आर्या एवं छठी की छात्रा आराध्या सिंह के नाम शामिल हैं।
रैंक 1 पाने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह 1800 रुपए, रैंक 2 वालों को 1200 रुपए तथा रैंक 3 लाने वालों को 600 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। नवंबर 2022 में ऑनलाइन मोड में सीएससी ओलंपियाड की परीक्षा हुई थी। इसमें अंग्रेजी, गणित, हिंदी, विज्ञान एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित 5 मॉक टेस्ट के आधार पर अंतिम दौर के लिए परीक्षार्थियों का चयन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में सहायता के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को एक ग्लोबल मंच प्रदान करना भी है। देशभर से इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे।शुक्रवार को विद्यालय में प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इस ओलंपियाड में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध रहा है। इस प्रकार की उपलब्धियां इसी प्रतिबद्धता का सुखद परिणाम है।

Related posts

एनएच दांतू और रविदास टोला के बीच निर्माधिण फोर लैन सड़क पर क्रोसिंग देने की मांग

admin

Renowned Educator of Bokaro: Srinivas Gautam ‘Munna Sir’ – A Pillar of Dedicated Teaching

admin

कसमार : प्लस टू हाई स्कूल हरनाद में दो कमरे निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment