Uncategorized

सीजीएल–2023 पर हाईकोर्ट के फैसले से भाजपा की अफवाहें बेनकाब : झामुमो

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड हाईकोर्ट द्वारा सीजीएल–2023 परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति मिलते ही भाजपा की झूठी अफवाहें और राजनीतिक साजिशें उजागर हो गईं। कोर्ट ने साफ कहा कि मामला सीबीआई जांच योग्य नहीं है और एसआईटी की निगरानी में जांच जारी रहेगी। इससे भाजपा द्वारा पेपर लीक के नाम पर फैलाया गया भ्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
झामुमो ने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक स्वार्थ में हजारों युवाओं को गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया, जबकि अदालत में उसके दावों की कोई सच्चाई नहीं मिली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पारदर्शी प्रक्रिया और नेक इरादे की पुष्टि भी अदालत के फैसले से हुई है।
झामुमो ने परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को बधाई दी और कहा कि यह पारदर्शिता, न्याय और युवाओं के अधिकारों की जीत है। पार्टी ने भाजपा से युवाओं से माफी मांगने की मांग की और साफ किया कि वह निष्पक्ष भर्ती और युवाओं के अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध है।

Related posts

राँची में युवाओं का जोश हाई: यूथ ऑफ राँची के बैनर तले निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा

admin

हेमन्त सोरेन ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, विजय हांसदा व अनन्त ओझा थे मौजूद

admin

आदिवासियों व दलितों पर आए दिन हो रहे अत्याचार परंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन: राजेश कच्छप

admin

Leave a Comment