खेल झारखण्ड बोकारो

सीनियर राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप के लिए हुआ जूडो प्रशिक्षक राजीव सिंह का चयन

बोकारो (ख़बर आजतक): नामकुम रांची में झारखंड जूडो संघ के द्वारा 19 सितंबर को आयोजित झारखंड जूडो चयन प्रक्रिया में बोकारो जिला के मुख्य जूडो प्रशिक्षक अथवा एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के खेल शिक्षक राजीव सिंह का चयन अंडर 60kg वर्ग में सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद ने बताया कि 1 से लेकर 5 अक्टूबर तक जयपुर, राजस्थान में जूडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे ज्ञात हो की सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 37th राष्ट्रीय खेल जो कि गोवा में आयोजित है वहां भाग लेंगे इस मौके पर झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी, सचिव श्री परीक्षित तिवारी तथा बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद सहित संघ के अन्य पदाधिकारी में दीपक रंजन,आयुष कुमार ठाकुर, संजू कुमार, चिन्मय कुमार,नईम अंसारी,वासुदेव कुमार, संतोष कुमार दत्ता, धर्मेंद्र कपद्दार, धानांतर कुमार,प्रवीण कुमार ने अपनी शुभकामनाएं भेंट की

Related posts

गोमिया : कुकुरमुत्तों की तरह उगते निजी अस्पताल और उनमें मानक विहीन स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों की कब्रगाह बनती जा रही हैं

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

राँची रेलमंडल के डी आर एम प्रदीप गुप्ता ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से किया मुलाकात, राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment