आदित्य, अनमोल और अग्रिमा ने मारी बाजी, प्राचार्य डॉ. गंगवार ने दी बधाई
बोकारो : डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल), बोकारो के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने स्कूल और शहर का नाम गौरवान्वित किया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2022 में विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। इनमें कक्षा 9 के छात्र आदित्य मिश्रा व कुमार अनमोल तथा 10वीं की छात्रा अग्रिमा प्रसाद के नाम शामिल हैं। इन तीनों ही बच्चों ने सीबीएसई पटना क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यार्थियों की मेधाविता सूची (मेरिट लिस्ट) में अपनी जगह पक्की करने में कामयाबी पाई है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने बुधवार को तीनों ही सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई कक्षा आठवीं से 10वीं के छात्रों के लिए आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी) आयोजित करता है। इसका उद्देश्य बच्चों की गणितीय सक्षमता का आकलन कर उन्हें गणित को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। दो चरणों में होनेवाली इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता के फर्स्ट लेवल में पंजीकृत प्रत्येक संबद्ध स्कूल से केवल शीर्ष तीन छात्र ही लेवल-2 प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। प्रथम चरण में सफल हुए प्रतिभागी ही दूसरे स्तर के लिए क्वालीफाई कर पाते हैं। परीक्षा बीते 15 दिसंबर 2022 को हुई थी, जिसमें कंप्यूटर-परीक्षण के सफल समापन के बाद प्रत्येक सीबीएसई क्षेत्र के शीर्ष 100 छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र जारी किए गए। लेवल-1 का परिणाम जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह और लेवल- 2 का रिजल्ट फरवरी के अंत में जारी किया गया।