झारखण्ड राँची शिक्षा

सीबीएसई का बड़ा फैसला, अब साल में 2 बार होंगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पहली बार फरवरी तो दूसरी बार मई में एग्जाम

नितीश_मिश्र

राँची/नई दिल्ली (खबर_आजतक): सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार आयोजित करवाने के नियमों को मंजूरी दे दी है। अब साल 2026 से एक साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएँ होंगी।

सीबीएसई कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षाएँ साल में दो बार होंगी। पहले चरण की परीक्षा फरवरी और दूसरा चरण मई में होगा। पहले चरण के नतीजे अप्रैल में और दूसरे चरण के नतीजे जून में आएँगे। इंटरनल असेसमेंट केवल एक बार किया जाएगा। कक्षा-10 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में शामिल होना अनिवार्य, दूसरा चरण वैकल्पिक होगा।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार ही किया जाएगा, भले ही छात्र एक या दोनों चरणों की परीक्षाएं दें। सीबीएसई का उद्देश्य इस व्यवस्था से छात्रों को बेहतर अवसर देना है ताकि वो अपनी तैयारी के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें और तनाव भी कम हो।

Related posts

गोमिया : लाठी खेल भारतीय परंपराओं की देन है : माधवलाल सिंह

admin

बोकारो की शिक्षा में नया युग : सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स में नहीं कोई विवाद, सभी मिलकर रचेंगे इतिहास : सूरज शर्मा

admin

समाज के सभी तबके के विकास से ही राज्य का विकास संभव : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment