खेल झारखण्ड बोकारो

सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले

अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ रांची, जमशेदपुर और बोकारो की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीपीएस बोकारो परिसर में चल रही सीबीएसई क्लस्टर- 3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को मैचों का रोमांच सिर चढ़ कर बोला। प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने आपसी सामंजस्य, स्फूर्ति, शानदार ड्रिब्लिंग के साथ लॉन्ग पास पर बास्केट पर अचूक निशाना साधते हुए अपने क्रीड़ा कौशल का परिचय दिया। बारिश के साथ लुका-छिपी के बीच कई दौर के मैच हुए। विभिन्न वर्गों में रांची, जमशेदपुर, बोकारो व अन्य जगहों की टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त परिणाम के अनुसार, अंडर- 14 बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली रांची ने दयावती मोदी सरायकेला को 21-02, बीवीसीवी जमशेदपुर ने बोकारो पब्लिक स्कूल को 07-04, ओडीएम सफायर रांची ने लोयोला हाई स्कूल पटना को 11-04, इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 34-06, डीपीएस बोकारो ने महाबोधी ट्री स्कूल गया को 18-14 तथा बोकारो पब्लिक स्कूल ने विद्या विहार पूर्णिया को 33-10 अंकों के अंतर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

इसके पूर्व खेले गए रोमांचक मुकाबलों की कड़ी में अंडर- 17 बालक वर्ग में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने त्रिभुवन स्कूल पटना को 26-04, एमजीएम बोकारो ने बाल्डविन जमशेदपुर को 17-13, होली मैरी दरभंगा ने शिक्षा निकेतन जमशेदपुर को 07-04, जीजीपीएस बोकारो ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची को 22-20, वीवीआरएस पूर्णिया ने डीएमपीएस चांडिल को 17-05, धनबाद पब्लिक स्कूल ने स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, कटिहार को 19-06, विद्या बिहार चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, रांची को 21-16 अंकों से परास्त किया।

अंडर- 19 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ ने टेंडर हार्ट, रांची को 10-02, डीपीएस रांची ने वीवीपीएस रांची को 33-17, डीपीएस गया ने संत जोसेफ स्कूल भागलपुर को 20-05, डीपीएस चास ने फाउंडेशन स्कूल बक्सर को 14-06, डीपीएस बोकारो ने शारदा ग्लोबल स्कूल को 25-10, बालिका कैटेगरी में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल मुजफ्फरपुर ने चिन्मय विद्यालय बोकारो को 13-0 और जेवीएम श्यामली रांची ने डीपीएस बोकारो को 16-02 अंकों से पराजित किया। अंडर- 17 बालिका वर्ग में ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना ने होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल दरभंगा पर 07-04 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की।

अंडर- 14 बालक वर्ग में डीपीएस बोकारो ने विवेक विद्यालय जमशेदपुर को 13-07, महाबोधी ट्री स्कूल गया ने जीडीएम मुजफ्फरपुर को 15-13, धनबाद पब्लिक स्कूल ने एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो को 08-03, संत मैरी इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर ने एमजीएम बोकारो को 08-00, विद्या विहार पूर्णिया ने चिन्मय विद्यालय बोकारो को 11-00 तथा बालिकाओं में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने संत मैरी पटना को 06-04 अंकों से पछाड़कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अपराह्न बेला में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ उक्त चार-दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल की बालिका टीम के कोच उमाकांत सिंह शिरकत करेंगे।

Related posts

कसमार : बाल विवाह को रोकने में युवा पीढ़ी की भूमिका अहम।

admin

गोमिया : पिकअप वेन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर मे बाइक सवार की मौत

admin

Jharkhand: जामताड़ा की 118 पंचायतों में पुलिस की पाठशाला, साइबर क्राइम हब की छवि को बदलने की कोशिश

admin

Leave a Comment