खेल झारखण्ड बोकारो

सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य आगाज़

बोकारो (ख़बर आजतक) : विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19, ब्वॉयज़ एवं गर्ल्स) 2025-26 का शुभारंभ मंगलवार, 29 जुलाई को हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि सचिव विष्णुचंद्र दीक्षित, चिन्मय मिशन जमशेदपुर के अध्यक्ष बी. सुरेंद्रनाथ, सीबीएसई पर्यवेक्षक संतोष कुमार सिंह और तकनीकी समीक्षक धनंजय सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और ज्ञान दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के 800 विद्यार्थियों ने भारत के गुमनाम शहीदों को नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

टूर्नामेंट के पहले दिन कोर्ट-1, कोर्ट-2 और कोर्ट-3 पर कुल 27 मैच खेले गए। प्रमुख मुकाबलों में अंडर-19 लड़कियों में शिक्षा निकेतन स्कूल ने एमजीएम बोकारो को हराया, वहीं अंडर-19 लड़कों में डीपीएस गया और डीपीएस बोकारो ने शानदार जीत दर्ज की। अंडर-17 श्रेणी में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो और ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना ने बाज़ी मारी, जबकि अंडर-14 में माउंट लिटेरा पब्लिक स्कूल बेगूसराय और सेंट पॉल हाई स्कूल हाजीपुर विजयी रहे।

समाचार लिखे जाने तक तीनों कोर्ट पर रोमांचक मुकाबले जारी थे। विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर आप ने किया यातायात अधीक्षक और यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित

admin

चैंबर के सत्र 2023-24 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ गठन, किशोर मंत्री अध्यक्ष, परेश गट्टानी बनाए गए महासचिव

admin

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम : डीडीसी

admin

Leave a Comment