नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित करेगा। बोर्ड ने परीक्षा की शुरुआत व अंतिम तिथि की घोषणा की है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से स्कूलों को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि परीक्षाएँ 55 दिन जारी रहने की उम्मीद है। परीक्षा तिथियों का विस्तृत शेड्यूल दिसंबर में जारी होने की संभावना है।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाएँ 15 फरवरी से शुरु होंगी और करीब 55 दिन जारी रहने की उम्मीद है। 10 अप्रैल को परीक्षाएँ समाप्त होंगी।