नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): सीयूजे के कार्यकारी अभियंता कुमार पंकज आनन्द को महिला सहकर्मी इंजीनियर के साथ छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी करने का दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कार्रवाई कार्यकारी परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर की। शिकायत की जाँच पूरी होने के बाद परिषद ने माना कि पंकज आनंद का आचरण सेवा नियमों के विरुद्ध और गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित महिला इंजीनियर ने पंकज आनन्द पर कार्यस्थल पर बार-बार अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। मामले की आंतरिक जाँच समिति ने विस्तृत जाँच के बाद आरोपों को सही पाया। बता दे, बर्खास्तगी का आदेश जारी होने के साथ ही कुमार पंकज आनंद की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।