झारखण्ड राँची शिक्षा

सीयूजे को नैक A+ ग्रेड मिलने पर हर्षोल्लास, कुलपति ने सभी को बधाई दी

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सीयूजे को नैक A+ ग्रेड मिलने पर परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों, प्राध्यापकों, अधिकारियों और शिक्षेत्तर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में प्रो. के.बी. पंडा, प्रो. आर.के. डे और कुलसचिव के. कोशल राव भी उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि सभी के एकजुट प्रयास का परिणाम है और विद्यार्थी इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आगे और बेहतर बनाने के लिए रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर कार्य करना होगा।
इस उपलब्धि पर सभी ने खुशी व्यक्त की। समन्वयन मधुरागी श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार ने प्रस्तुत किया।

Related posts

एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान के माध्यम से ईएसएल कर रहा रेबीज मुक्त कल का निर्माण।

admin

एलआईसी मैदान में स्वदेशी खादी महोत्सव में उमड़ी भीड़, विशेष छूट का आकर्षण बना केंद्र

admin

टीडीएस नॉलेज सत्र का आयोजन, विशिष्ट अतिथि प्रो गोपाल पाठक ने ईमानदारी व सत्यनिष्ठा पर अड़िग रहने की कही बात

admin

Leave a Comment