झारखण्ड राँची

सीयूजे: सिनेमा और समाज पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीयूजे के जनसंचार विभाग द्वारा सिनेमा और समाज विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरयू के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) बी.पी. सिन्हा उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. बी.पी. सिन्हा ने सत्र के दौरान सिनेमा के इतिहास और विभिन्न युगों पर संक्षेप में जानकारी दी तथा सामाजिक साहित्य से जुड़े रहने पर जोर दिया।

वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. देवव्रत सिंह ने सिनेमा का समाज पर प्रभाव और कोविड के बाद सिनेमा के परिदृश्य में बदलाव पर विचार साझा किए।

इस व्याख्यान के दौरान कई प्रसिद्ध फिल्मों जैसे बैटलशिप, द बाइसिकल थीफ, श्री 420, न्यूटन, आक्रांत आदि के छोटे वीडियो क्लिप्स भी दिखाए गए। छात्रों ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सिनेमा और समाज के संबंध में गहन प्रश्न पूछे।

इस विशेष सत्र में डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. सुदर्शन यादव, डॉ. रश्मि वर्मा, डॉ. अमृत कुमार तथा डॉ. राजेश कुमार सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

Nitesh Verma

धनबाद के 16 पुलिस निरीक्षक आज से छह सप्ताह की ट्रेनिंग पर, नौ थानों की कुर्सी खाली

Nitesh Verma

15 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, ड्राइवर खलासी फरार

Nitesh Verma

Leave a Comment