झारखण्ड बोकारो राजनीति

सीसीएल एवं डीवीसी प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों के साथ छलने का काम किया है : सांसद

रिपोर्ट : संतोष सागर

चंद्रपूरा (ख़बर आजतक): विस्थापितो की मांगों को लेकर सीसीएल एवं डीवीसी प्रबंधन के नकारात्मक रवैया के खिलाफ आगामी 27 नवंबर से प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन की तैयारी को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने चंद्रपुरा स्थित अपने कार्यालय प्रांगण में विस्थापितों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा सीसीएल एवं डीवीसी प्रबंधन हमेशा से विस्थापितों के साथ छला करते आई है, विस्थापितों को आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें। विस्थापितों की जमीन से कोयला निकालकर देश को ऊर्जावान बनाया जा रहा है और डीवीसी यहां से बिजली पैदा कर देश को जगमगा रही है। लेकिन विस्थापितों के हक व अधिकार को छीनने का काम कर रही है। जिससे विस्थापित के जीवन में अंधेरा छा गया है।बैठक की अध्यक्षता बीगन महतो ने किया। बैठक को आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, बेरमो विधानसभा प्रभारी काशीनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडे, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जयलाल महतो उर्फ जेली, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, चंद्रपुरा उप प्रमुख रिंकी कुमारी, तरंगा मुखिया प्रवीण पांडेय, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, हृदयानंद गिरि,प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, जिला सांसद प्रतिनिधि किशुन महतो,मोहम्मद फखरुद्दीन , जुबैर, आदि ने संबोधित किया।

Related posts

30 ग्रामीण सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, स्वीकृति मिली: कमलेश सिंह

Nitesh Verma

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सदन में उठाया राज्य में सुखाड़ का मामला

Nitesh Verma

संत ज़ेवियर्य विद्यालय में महिला स्वास्थ्य संबंधित सेमिनार का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment