झारखण्ड राँची

सीसीएल कई कॉर्पोरेट अवार्ड्स से सम्मानित

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल का 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोल इंडिया में आयोजित समारोह में सीसीएल को हाईएस्ट डिपार्टमेंटल कैपेसिटी यूटीलाइजेशन, एम्पलॉई वेलफेयर, सीएसआर एवं क्लीनलीनेस ऑफ़ कॉलोनी मेंटेनेंस एवं सीएसआर एक्सपेंडिचर में द्वितीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा व्यक्तिगत केटेगरी में विजिलेंस एक्सीलेंस अवार्ड बिमल कुमार को, इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड एस. के. सिंह को, बेस्ट एचओडी का अवार्ड अजय सिंह को एवं बेस्ट एरिया जीएम अजय सिंह को दिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी. किशन रेड्डी; सचिव, कोयला मंत्रालय, विक्रम देव दत्त; अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, रूपिंदर बरार; अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, विस्मिता तेज; कोल इंडिया के अध्यक्ष, पी.एम. प्रसाद; निदेशक (पी एंड आईआर), विनय रंजन; निदेशक (व्यवसाय विकास), देबाशीष नंदा; निदेशक (विपणन), मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त), मुकेश अग्रवाल; मुख्य सतर्कता अधिकारी, सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी तथा सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह एवं विभिन्न कंपनियों के सीएमडी सहित कोल इंडिया तथा सीसीएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : फर्जी फेसबुक आईडी से उपायुक्त के नाम का दुरुपयोग, आमजन रहें सतर्क

admin

मेकॉन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 53 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

admin

“आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वार्ड 14 में महिला सशक्तिकरण व क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों से रूबरू हुए आदित्य

admin

Leave a Comment